तेजी से राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ
भोपाल (प्रेट्र)। मध्यप्रदेश में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर घटना के कुछ घंटे बाद ही सिधी जिला कलेक्टर दिलीप कुमार ने पीटीआई को बताया कि यह बाहरी पुलिस थाने क्षेत्र में अमेलिया के पास हुआ है। मिनी ट्रक जोगदाहा पुल से करीब 60-70 फीट नीचे नदी में गिरा है। यहां नदी का काफी भाग सूखा था। ऐसे में रात में हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे और तेजी से राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। मिनी ट्रक में सवार लोग शादी में जा रहे थे। उनका कहना है कि अब तक इस हादसे में करीब 15 सदस्यों की मौत हो चुकी है। वहीं 14 से अधिक लोग घायल हैं।

एमपी मुख्यमंत्री ने दी सहायता राशि
सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। इसके अलावा घायलों की सख्ंया और भी बढ़ सकती है क्योंकि ट्रक के अंदर कई लोग फंसे हैं। उन्हें व ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। इसके अलावा कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि इस हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता की घोषणा की है।

29 अप्रैल को आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम, स्टूडेंट यहां पर ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

मक्का मस्जिद विस्फोट: सभी अभियुक्तों को बरी कर, जज ने बोले ये दो शब्द और त्याग दिया पद

National News inextlive from India News Desk