आचार संहिता का पालन कराने को पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान

संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुलिस अधिकारी सतर्क

meerut@inext.co.in

MEERUT : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना पुलिस की जिम्मेदारी है. सोमवार को पुलिस ने भी पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित कर सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किए हैं. एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस अफसरों के साथ लगातार मीटिंग की जा रही है. बूथों की सुरक्षा मजबूत करने का एक्शन प्लान बनाया जा रहा है.

 

मेरठ-हापुड़ लोकसभा मतदाता

1872143- मतदाता

850129 - महिला मतदाता

1021484- पुरूष मतदाता

1198 - मतदान केंद्र

2739 -पोलिंग बूथ

 

181-संवेदनशील बूथ

14 संवेदनशील बूथ कैंट विधानसभा में

35 संवेदनशील बूथ शहर विधानसभा में

36 संवेदनशील बूथ दक्षिण विधानसभा में

26 संवेदनशील बूथ सरधना विधानसभा में

35 संवेदनशील बूथ हस्तिनापुर विधानसभा में

20- संवेदनशील बूथ किठौर विधानसभा में

15 संवेदनशील बूथ सिवालखास विधासभा में

 

पुलिस की तैयारियां

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई होंगे चुनाव सेल के नोडल अधिकारी

21 फ्लाइंग स्क्वायड करेंगे आचार संहिता की निगरानी

8 स्टेटिक टीम में रहेंगे सीओ व एसडीएम स्तर के अधिकारी

मोबाइल क्यूआरटी, मोबाइल और सेक्टर मोबाइल, पिकेट, बेरियर डयूटी के लिए मांगा गया डाटा.

थाना प्रभारियों से लिखित में मांगी गई है सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारी

15 हजार पैरा मिलिट्री फोर्स की शासन से है मांग

 

पैरा मिल्ट्री फोर्स के लिए सीओ व थाना क्षेत्र में उनके ठहरने के लिए स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है. धर्मशाला, स्कूल, कालेजों आदि स्थानों में फोर्स का ठहराया जाएगा.

संजीव वाजपेयी, एसपी ट्रैफिक