लखनऊ (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बुधवार आधी रात से 15 अप्रैल तक कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित 15 जिलों के हॉटस्पॉटों को सील करने का फैसला किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, (गृह) अवनीश के अवस्थी ने कहा, 'जिन जिलों में 6 या अधिक मामले हैं वे आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, सहारनपुर, महाराजगंज और सीतापुर हैं। इन जिलों के हॉटस्पॉटों को सील किया जाएगा।' राज्य के मुख्य सचिव, आरके तिवारी ने बताया कि केवल होम डिलीवरी और मेडिकल टीमों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी। तिवारी ने कहा कि यह समुदाय के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि संख्या अधिक है। बता दें कि कोरोना वायरस से प्रभावित 37 जिलों में से, इन 15 जिलों में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है। तब्लीगी जमात के लोगों ने इसकी संख्या बढ़ाने में एक खास भूमिका अदा की है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 31 से अधिक इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। रायबरेली जिले में दिल्ली से लाैटे तब्लीगी जमात के दो सदस्यों का सोमवार को कोरोना टेस्ट हुआ और वे पाॅजिटिव पाए गए। इसके बाद यहां के दस इलाकों को सील कर दिया गया। इसके अलावा सीतापुर जिले के खैराबाद में सात बांग्लादेशी समेत आठ जमातियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी सील कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तो हालात काफी गंभीर हैं। यहां पूरे सदर बाजार क्षेत्र को शुक्रवार शाम सील कर दिया गया था। यहां एक मस्जिद में तबलीगी जमात के 12 सदस्य मिले थे जिनका कोरोना टेस्ट हुआ जिनमें 11 लोग पाॅजिटिव पाए गए थे।

National News inextlive from India News Desk