कुछ ऐसे होगा लाभ

हालांकि यू तों हर साल पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में ब्याज नियम में बदलाव होते हैं। इससे इसमें निवेश करने से पहले थोड़ा जांचना परखना जरूरी होता है। हालांकि इन दिनों 8.7 फीसदी का सालाना ब्याज मिलने से इस स्कीम में 15 साल के निवेश पर 52 लाख का फायदा हो रहा है। शायद यह पढ़कर आप कुछ पलों के लिए शॉक्ड हो रहे हो लेकिन यह पूरी तरह से सच है। इसमें सालाना मिनिमम 500 रुपये और मैक्िसमम 1.5 लाख रुपये जमा करने होते हैं। इसका लॉक इन पीरियड 15 साल का होता है। जिसके बाद करीब 10 साल की सरकारी बॉन्ड यील्ड बेंचमार्क पर नजर डालें तो 8.7 प्रतिशत की सलाना दर से फायदा मिलता है। ऐसे में पीपीएफ में नीचे दी गई इस ग्राफ पिक्चर के मुताबिक आपकी रकम 15 साल में 52 लाख होगी।

तो ऐसे पीपीएफ में 15 साल के निवेश पर मिलेंगे 52 लाख रुपये

तय समय से पहले

सरकार भी पीपीएफ एकाउंट से जुड़े लोगों को काफी सुविधाएं दे रही है। एकाउंट को एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर कराने की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा अपने सेविंग एकाउंट को पीपीएफ एकाउंट से जोड़ा जा सकता है। आज यह एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि तय समय के बाद जब एकाउंट होल्डर को जो रकम मिलती है उस पर टैक्स नहीं होता। इसके आलवा लोन आदि लेने पर यह काफी मददगार होता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अगर आप एनाआरआई हो गए हैं तब भी आपका खाता सरकार बंद नहीं केरगी, बस आपको इसमें निवेश करने की परमीशन नहीं होगी। आज सरकारी बैंक, निजी बैंक व पोस्टऑफिस आदि पीपीएफ की सुविधा दे रहे हैं। अगर आप चाहें तो अपनी रकम 15 साल पूरे होने पर निकाल सकते हैं या फिर आप चाहें तो इसे आगामी 5 सालों के लिए बढ़ा भी सकते हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk