मुसलमानों के साथ हिंदु भी रखते हैं रोजा

रमजान के शुरु होने के साथ ही तिहाड़ जेल में हिंदु और इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रोजा रखते हैं. इस बार यहां करीब 2300 मुसलमान कैदी रोजा रख रहे हैं और इनके साथ 150 हिंदु भी रोजा रख रहे हैं.

बढ़ रहा है सांप्रदायिक सौहार्द

जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में मौजूद कैदियों के बीच पारस्परिक सौहार्द बढ़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में कई सालों से हिंदु कैदी मुसलमान कैदियों के साथ मिलकर रोजा रख रहें. इसके साथ रोजा रखने वाले हिंदुओ की संख्या में इजाफा होता भी देखा गया है. इस साल रोजा रखने वाले हिंदुओं की संख्या बढ़कर 150 हो गई है.

इफ्तियारी कराता जेल प्रशासन

तिहाड़ जेल प्रशासन के पीआरओ सुनील गुप्ता के मुताबिक शायद ही दुनिया के किसी कोने में ऐसा नजारा देखने को मिले जो हर साल रमजान के मौके पर तिहाड़ जेल में देखने को मिलता है. इस मौके पर जेल प्रशासन सभी रोजा रखने वाले मुसलमानों और हिंदुओं का व्रत खुलवाने के लिए जरुरी इंतजाम करता है. तिहाड़ के पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि जेल प्रशासन इफ्तियारी के वक्त सभी को फल, खजूर और सभी खाने की सामग्रियां देता है.

National News inextlive from India News Desk