लखनऊ (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम के केस भी बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार इन साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए 16 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जो वर्चुअल डोमेन में अपराध के बढ़ते मामलों की जांच के लिए हैं। ये नए नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में केवल दो ऐसे पुलिस स्टेशन थे, जिनमें से एक लखनऊ में और दूसरा गौतम बौद्ध नगर में था। इस तरह से अब प्रदेश में कुल 18 साइबर क्राइम थाने हो गए है।
लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं साइबर क्रिमिनल
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को कहा कि साइबर पुलिस स्टेशन में तैनात प्रभारी अधिकारियों के सीयूजी नम्बर का सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे कि आम जनता को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। जनता अपराध से जुड़ी किसी भी घटना की सूचना साइबर पुलिस स्टेशन में तैनात अधिकारियों तक पहुंचा सके। आजकल साइबर अपराधी रोजमर्रा के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी में धोखाधड़ी, पीएम केयर फंड या सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के प्रहार से बचने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के नाम पर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk