काले धन के 774 से अधिक मामले हैं दर्ज
राज्स्व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने सितंबर 2015 तक 774 से अधिक काले धन के मामलो को दर्ज किया है। 2014 से नवंबर 2016 तक आयकर विभाग ने अपनी प्रवर्तन पहलों के जरिए 16 हजार करोड़ रूपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि इन पहलों में अघोषित राशि के मामले पाक साफ होने के संबंध में 90 दिनों की विशेष सुविधा शामिल है। जिनके तहत 4160 करोड रूपये से अधिक की राशि का खुलासा हुआ औश्र सरकार को महीने के अंत तक कर औश्र दंड के तौर पर 25 सौ करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है।

Business News inextlive from Business News Desk