PATNA : राज्य में सोमवार को पटना के 11 नए पॉजिटिव के साथ कोरोना के 163 और संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव की संख्या 2737 हो गई है। इनमें 1992 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में और 27 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं। पटना में लोदीपुर के एक संक्रमित के अलावा विक्रम से चार, समनपुरा-दुल्हिन बाजार से एक-एक मोकामा से 4 पॉजिटव मिले हैं।

पटना में हैं 139 एक्टिव केस

पटना में सोमवार को 11 नए मामले मिलने के बाद अकेले इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 211 हो गई है। इनमें से 70 अब तक स्वस्थ हुए हैं जबकि दो की मृत्यु हो चुकी है। पटना में अब एक्टिव केस की संख्या 139 रह गई है।

अन्य जिलों से मिले 152 पॉजिटिव

पटना के अलावा सहरसा से 21, दरभंगा से 13, मधुबनी से 10, बेगूसराय 18, कटिहार 11, औरंगाबाद से 9, भोजपुर से 7, अररिया से 6, गोपालगंज, खगड़यिा, अरवल सिवान और भागलपुर, सुपौल में 3-3, मुंगेर 2 तथा मधेपुरा, सारण, शेखपुरा, समस्तीपुर, लखीसराय, रोहतास मुजफ्फरपुर और नालंद में 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। इनके अलावा वैशाली से 9, प। चंपारण से 5, गया से 4, सीतामढ़ी से 11 संक्रमित मिले हैं।

24 घंटे में ठीक हुए 27

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का शिकार और 27 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 729 लोग महामारी को परास्त करने में सफल रहे हैं।