lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: जी हां, आईएएस वीक के तहत हर साल की तरह इस बार भी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला होगा। शायद यही एक ऐसा आयोजन है जिसमें आईपीएस अधिकारी आईएएस को करारी शिकस्त देकर उन पर भारी पड़ते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार मैच में कौन बाजी मार पाता है।

योगी करेंगे संबोधित

यूपी आईएएस एसोसिएशन ने सोमवार को आईएएस वीक का सिलसिलेवार कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत 14 दिसंबर को सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक का वक्त वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मेलन के लिए आरक्षित रखा गया है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर सूबे के आईएएस अधिकारियों को सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। इस दौरान अपने विभाग और जिलों में अच्छा काम करने वाले आईएएस अधिकारी राज्य सरकार के सामने योजनाओं का प्रेजेंटेशन भी देंगे। इस बीच मुख्यमंत्री आवास पर आईएएस अधिकारियों के लिए लंच का आयोजन भी होगा। शाम सात बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक का समय सर्विस डिनर, स्पाउस डिनर और कल्चरल इवनिंग से सराबोर होगा। अगले दिन सीएसआई में आईएएस एसोसिएशन की सालाना आम बैठक होगी जिसमें आईएएस अधिकारी अपनी समस्याओं और उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे और एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी चुनी जाएगी।

आईएएस वीक का कार्यक्रम

13 दिसंबर- फोटोग्राफी कंपटीशन, फ्लावर अरेंजमेंट कंपटीशन, जनरल क्विज, पेंटिंग व रंगोली कंपटीशन, सीएसआई डिनर व कल्चरल प्रोग्राम।

14 दिसंबर- वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मेलन, मुख्यमंत्री आवास पर लंच, सर्विस डिनर, स्पाउस डिनर व कल्चरल इवनिंग।

15 दिसंबर- सालाना आम बैठक, स्पाउस मीट, ग्रुप लंच, राजभवन में डिनर, कल्चरल इवनिंग।

16 दिसंबर- इकाना स्टेडियम में आईएएस-आईपीएस इलेवन के बीच टी-20 क्रिकेट मुकाबला, सर्विस एट होम।

इनको मिली आयोजन की जिम्मेदारी

अवनीश कुमार अवस्थी, संदीप कौर, राजन शुक्ला, गौरांग राठी, कामिनी रतन चौहान, अमृता सोनी, भुवनेश कुमार, दीपक त्रिवेदी, एसपी गोयल, मृत्युंजय कुमार नारायण, अजय चौहान, प्रांजल यादव, नीरज शुक्ला, पी। गुरुप्रसाद, संगीता सिंह, आलोक कुमार, पंकज कुमार, महेश कुमार गुप्ता, गौरव दयाल, हेमंत राव, अमित मोहन प्रसाद, राजेश कुमार सिंह, अनुराग यादव व प्रभु नारायण सिंह।

सीएम योगी ने किया ऐलान यूपी में यहां बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम, दिसंबर में शुरू होगा निर्माण

National News inextlive from India News Desk