RANCHI: रांची में 17 इंस्पेक्टर व दारोगा लेवल के पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग की गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर तीन साल से अधिक समय से जमे थानेदारों को हटाने के बाद खाली पड़े थानों में पोस्टिंग की गई है। इसबीच एसएसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को जिले के 17 थानों में पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की। रांची कोतवाली, डोरंडा, अरगोड़ा, हिंदपीढ़ी सहित कई महत्वपूर्ण थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई। सभी थानों में नए थानेदारों ने योगदान भी दे दिया है। ¨हदपीढ़ी थाने में थानेदार रहे बृज कुमार को कोतवाली थाने का थानेदार बनाया गया है। रांची में पहले रह चुके शैलेश प्रसाद को डोरंडा का थानेदार बनाया गया है। जबकि अरगोड़ा में विनोद कुमार को थाना प्रभारी बनाया गया है। इनमें तीन थानेदारों को इधर से उधर किया गया है। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में पोस्टिंग की गई है।

कौन कहां बने थानेदार

इंस्पेक्टर विमल नंदन सिन्हा: थाना प्रभारी टाटीसिलवे

इंस्पेक्टर सपन महथा:अंचल निरीक्षक अनगड़ा

इंस्पेक्टर रमेश कुमार:थाना प्रभारी बुंडू

इंस्पेक्टर राजकुमार यादव-बुंडू थाना से पुलिस लाइन

इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद-थाना प्रभारी डोरंडा

इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी:थाना प्रभारी हिंदपीढ़ी

इंस्पेक्टर बृज कुमार:¨हदपीढ़ी थाना प्रभारी से थाना प्रभारी कोतवाली

इंस्पेक्टर अरुण कुमार: यातायात थाना प्रभारी जगन्नाथपुर

इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी:अरगोड़ा थाने से अंचल निरीक्षक सदर पश्चिम

इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर:थाना प्रभारी गोंदा

इंस्पेक्टर विनोद कुमार:थाना प्रभारी अरगोड़ा

सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी:थाना प्रभारी अनगड़ा

सबइंस्पेक्टर प्रयाग दास: थाना प्रभारी दशम फॉल

सबइंस्पेक्टर मनोहर करमाली:थाना प्रभारी सोनाहातू

सबइंस्पेक्टर वैधनाथ कुमार:ओपी प्रभारी खरसीदाग

सबइंस्पेक्टर जगलाल मुंडा:थाना प्रभारी लापुंग

सबइंस्पेक्टर सिद्धेश्वर महथा:थाना प्रभारी बुढ़मू