-17 आफिसर्स को बदला गया, सत्यवीर सिंह को सारण भेजा गया

- आलोक राज एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर बनाये गये

- एक साल में तीसरी बार बदल दिये गये सिटी एसपी

PATNA (10 Nov) : होम डिपार्टमेंट ने एक बार फिर क्म् आईपीएस सहित कुल क्7 आफिसर्स का ट्रांसफर किया है। इस संबंध में मंडे को नोटिफिकेशन जारी की गयी। इसके तहत पटना के आईजी कुंदन कृष्णन की जगह दरभंगा जोन के आईजी रहे अमरेन्द्र कुमार अम्बेदकर को बनाया गया है। वहीं पटना के सिटी एसपी का ट्रांसफर सारण कर दिया गया है और उनकी जगह ट्रैफिक एसपी पटना प्राणतोष कुमार दास को अगले आदेश तक के लिए सिटी एसपी का भी चार्ज दिया गया है। कुंदन कृष्णन को आईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता बनाया गया है साथ ही वह आईजी सिक्योरिटी स्पेशल ब्रांच भी एडिशनल चार्ज में रहेंगे।

इन आईपीएस आफिसर्स का हुआ ट्रांसफर

कहां थे - कहां गये

एसके भारद्वाज, एडीजी ट्रेनिंग - एडीजी एससीआरबी

एके उपाध्याय, एडीजी सीआईडी- एडीजी बीएमपी

सुनील कुमार, चेयरमैन कम एमडी बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम- एडीजी सीआईडी का एडीशनल चार्ज भी।

अरविन्द पाण्डेय, आईजी (वीकर सेक्शन)- एडीजी (वीकर सेक्शन), सीआईडी

आलोक राज, स्पेशल सेक्रेटरी होम- एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर

अमरेन्द्र कुमार अम्बेदकर, आईजी दरभंगा- आईजी पटना जोन

जितेन्द्र कुमार, आईजी, स्पेशल विजिलेंस- आईजी एससीआरबी के भी एडिशलन चार्ज में रहेंगे।

परेश सक्सेना, आईजी, एटीएस एडीशनल चार्ज सिक्योरिटी, स्पेशल ब्रांच- स्पेशल सेक्रेटरी, होम।

कुंदन कृष्णन, आईजी पटना - आईजी, आतंकवाद निरोधक दस्ता और आईजी सिक्योरिटी स्पेशल ब्रांच।

अमित कुमार जैन, आईजी होम गार्ड व फायर सर्विसेज- आईजी दरभंगा।

सौरभ कुमार, वेटिंग फॉर पोस्टिंग- एसपी (ए), स्पेशल ब्रांच।

विनय कुमार, एसपी सारण- कमांडेंट बीएमपी क्0.

शिव कुमार झा, कमांडेंट बीएमपी क्म्- एसपी शिवहर।

सुनील कुमार, एसपी शिवहर- एसपी मोतिहारी।

सुधीर कुमार सिंह, एसपी मोतिहारी- कमांडेंट बीएमपी 8 बेगुसराय।

सत्यवीर सिंह, सिटी एसपी पटना - एसपी सारण।

प्राणतोष कुमार दास, एसपी ट्रैफिक पटना- सिटी एसपी पटना का एडिशनल चार्ज भी।

शहर को तीन सिटी एसपी की जरूरत एक पर भी आफत

- साढे़ चार महीने में पांच सिटी एसपी

- पटना में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, लॉ एण्ड आर्डर की प्राब्लम बरकरार

शहर के सिटी एसपी का पोस्ट क्राइम कंट्रोल के लिए कितना जरूरी है यह बताने की जरूरत नहीं। यहां तक कि पटना के बड़े एरिया में तीन तीन सिटी एसपी का पोस्ट क्रियेट किया हुआ है मगर पिछले साढ़े चार महीने में मानो इस पोस्ट की कदर ही कम कर दी गई हो। अब तो सिर्फ एक ही सिटी एसपी से कम चलाया जा रहा है जबकि पटना ईस्ट, सेन्ट्रल और वेस्ट के पोस्ट पर कभी यहां तीन आईपीएस आफिसर्स को तैनात किया गया था। इतने दिनों में पांच आफिसर्स को लाया गया है। कुछ को चार्ज दिया गया। एक बार फिर ट्रैफिक एसपी को सिटी एसपी का चार्ज दिया गया है।

एक बार फिर एडीशनल चार्ज के भरोसे

इसी साल फ्0 जून को सिटी एसपी आईपीएस जयंत कांत के ट्रांसफर के बाद आशीष भारती को सिटी एसपी बनाया गया। इसके बाद ईओयू के एसपी मानवजीत सिंह को एडीशनल चार्ज दिया गया। फिर सत्यवीर सिंह को सितम्बर महीने की नौ तारीख को सिटी एसपी बनाया गया, लेकिन एक महीने बाद ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया।

क्राइम का ग्राफ बढ़ा है

अब वे सारण के एसपी बनाये गये हैं और एक बार फिर इस खास पद को एडीशनल चार्ज के भरोसे छोड़ दिया गया। जब गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान भगदड़ मची थी तब भी पटना एडिशनल सिटी एसपी के भरोसे ही चल रहा था। वहीं दूसरी ओर पटना में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है लॉ एण्ड आर्डर की प्राब्लम हर दिन की प्राब्लम बन गई है। ऐसे में सिटी एसपी के पोस्ट पर एक दमदार आफिसर की जरूरत पटनाइट्स महसूस कर रहे हैं।