मार गिराए 170 आतंकी

सीरिया के उत्तर-पूर्वी प्रांत हसाका में गठबंधन सेनाओं और कुर्द सेनाओं ने भीषण हवाई हमले करके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के 170 लड़ाकों को मार गिराया है. अल-जजिरा के रक्षा विभाग के प्रवक्ता नासिर हज मंसूर ने बताया कि गठबंधन सेनाओं की तरफ से की जा रही भीषण गोलीबारी और कुर्दों के हमलों में करीब 170 से 200 आतंकवादी ढेर हुए हैं. वहीं सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का मानना है कि ज्यादातर आतंकी अमेरिकी सेनाओं द्वारा किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं.

फरवरी से चल रहा था संघर्ष

मंसूर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि यह हवाई हमले तेल तामर शहर के लगे क्षेत्र में हुए. इस क्षेत्र में बीती फरवरी से आईएस लड़ाकों और कुर्दो के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है. ज्ञात हो कि कुर्दिश मिलिशिया ने तेल तामर के दक्षिण हिस्से में स्थित तालोन शहर पर अपना कब्जा कर लिया हैं. लेकिन इस शहर के कई गांवों में अभी तक इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का प्रभाव है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk