भेजा प्रस्ताव, 3300 में 1700 नए कालेजों को ही मिली थी एनओसी

ALLAHABAD: सूबे में बीटीसी करने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या ने नए कालेजों के खुलने का रास्ता भी साफ कर दिया है। सत्र 2016-17 के लिए इस बार 33 सौ नए बीटीसी कालेजों ने एनओसी के लिए अप्लाई किया था। जिसमें से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से सिर्फ 1700 नए कालेजों को ही एनओसी जारी की गई है। शेष कालेजों को एनओसी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। कार्यालय की ओर से एनओसी मिलने के बाद नए 1700 कालेजों ने मान्यता के लिए भी अप्लाई कर दिया है। जिसके बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से मान्यता के लिए आये प्रस्तावों की जांच के बाद उसे शासन व यूजीसी के पास भेजा जाना है।

एलाट होंगी पचास सीटें

मान्यता के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंची नए 1700 कालेजों की सूची में से जिन कालेजों को मान्यता मिलेगी, उन्हें बीटीसी के लिए पचास सीटे आवंटित की जानी है। इस बारे में कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जिन 1700 नए कालेजों ने मान्यता के लिए आवेदन किया है, उनका अभी परीक्षण किया जाना है। जिसके बाद उसे मान्यता के लिए शासन को भेजा जाना है। वर्तमान में सूबे में कुल लगभग 11 सौ बीटीसी कालेज संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 50 डायट भी संचालित हो रहे हैं। नए कालेजों को मान्यता मिलने से सूबे में बीटीसी की सीटों में भी इजाफा होगा।