संतकबीरनगर (यूपी) (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ रहे हैं। यहां संतकबीरनगर में उन्नीस लोग कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए गए हैं। इसमें 18 सदस्य तो एक ही परिवार के हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। प्रशासन अलर्ट हो गया और पूरे इलाको को सील कर दिया है । इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट रवीश कुमार गुप्ता ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद मदरसा का एक छात्र जो पिछले महीने जिले में आया था। इस सप्ताह की शुरुआत में उसका काेरोना वायरस टेस्ट पाॅजिटिव आया था।

मुंबई लाैटे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि

जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों को क्वाॅरंटीन सेंटर में रखा गया था और उनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजा गया था। इसमें 18 मेंबर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं बखिरा थाना क्षेत्र के तिलथी गांव के एक व्यक्ति में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह मरीज हाल ही में मुंबई से लौटा था। उसका नमूना गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था और शनिवार को रिपोर्ट प्राप्त हुई। पीड़ित के परिवार के बाकी को क्वाॅरंटीन कर सैंपल लिए गए हैं। इन नए मामलों के साथ अब इस जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या अब 21 हो गई।

National News inextlive from India News Desk