बेंगलुरु (एएनआई)। एक यात्री ट्रेन से गुरुवार को नई दिल्ली से बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर पहुंचे 19 यात्रियों को क्वारंटीन में जाने के विरोध में हंगामा करने के बाद वापस राष्ट्रीय राजधानी भेजा गया। भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा, 'गुरुवार सुबह बेंगलुरु आने वाली दिल्ली-केएसआर बेंगलुरु ट्रेन में 543 यात्री थे, जैसा कि ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) से पुष्टि की गई थी। इन 543 व्यक्तियों में से लगभग 20 अन्य राज्यों में स्थानांतरित हो गए और केरल और तमिलनाडु के लिए सड़क मार्ग से चले गए। "

विरोध कर रहे यात्रियों को वापस भेजा गया

नई दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली विशेष ट्रेन (ट्रेन नंबर 02492) गुरुवार सुबह केएसआर बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। उन्होंने कहा, "ट्रेन से आए यात्रियों में लगभग 140 पैसेंजर ऐसे थे, जो क्वारंटीन में जाने के लिए तैयार नहीं थे। ये सभी उसी के खिलाफ विरोध कर रहे थे। राज्य सरकार, पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनुनय और चर्चा के बाद, उनमें से अधिकांश मान गए और क्वारंटीन सेंटर चले गए।' रेलवे ने कहा, "उनमें से 19 यात्री ऐसे थे, जो समझाने के बावजूद क्वारंटीन में जाने को तैयार नहीं हुए। उन सभी ने दिल्ली वापस जाना पसंद किया, जिसके बाद रेलवे ने गुरुवार को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाकर उन्हें वापस भेज दिया।'

30 जून तक ट्रेन टिकटों के लिए सभी बुकिंग रद

भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि उसने 30 जून तक किए गए ट्रेन टिकटों के लिए सभी बुकिंग रद कर दी हैं और फुल रिफंड किया जा रहा है। रेलवे ने कहा इस दौरान अभी स्पेशल और श्रमिक ट्रेनें हमेशा की तरह चलेंगी। डायरेक्टर, पैसेंजर मार्केटिंग रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और सबअरबन सहित रेगुलर ट्रेन सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। कंपेटेंट अथॉरिटी (सक्षम प्राधिकारी) ने कहा है कि 30 जून, 2020 तक के लिए ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद कर दिया जाए और फुल रिफंड वापस किया जाए।

National News inextlive from India News Desk