कानपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के द्वारा हाल ही में सिख विरोधी दंगों को लेकर दिया गया बयान विवादों में है। इसकी हर तरफ से आलोचना हो र रही है। वहीं इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पंजाब में 1984 के सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा की टिप्पणी पूरी तरह से गलत है। उन्होंने पित्रोदा से बोला की इस टिप्पणी के लिए शर्मिंदा होना चाहिए और सरेआम माफी मांगनी चाहिए।

जब राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा से कहा 'शर्म करो और सरेआम मांगो माफी' तो लोगों ने ऐसे की तारीफ

राहुल गांधी की खूब तारीफ हो रही

राहुल गांधी के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। ट्वीटर की बात करें तो एक यूजर ने लिखा कि इसीलिए हम इन्हें अपना लीडर मानते हैं। एक और यूजर ने लिखा कि ये है एक्चुअल में 56, ये वो लीडर है जो सीधी बात बोलते हैं।

जब राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा से कहा 'शर्म करो और सरेआम मांगो माफी' तो लोगों ने ऐसे की तारीफ

राहुल गांधी एक ईमानदार नेता

एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी ईमानदार हैं। वह फैक्ट नहीं जानते हैं लेकिन जो बोलते हैं इमानदारी से बेालते हैं। वह कभी नफरत नहीं फैलाते हैंं। इसके अलावा और भी लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ पोस्ट के जरिए अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं।

जब राहुल गांधी ने सैम पित्रोदा से कहा 'शर्म करो और सरेआम मांगो माफी' तो लोगों ने ऐसे की तारीफ

राहुल गांधी के हेलीकाॅप्टर रिपेयरिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

वाराणसी में यहां राहुल गांधी की एंट्री बैन लोग बोले, चौकीदारों के गांव में आना मना हैकांग्रेस को घेराना शुरू कर दिया

बता दें कि हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सिख दंगों पर कहा था कि ‘जो हुआ सो हुआ’। उनकी इस तरह की टिप्पणी से से लोगों ने उनको व कांग्रेस को घेराना शुरू कर दिया था। इसके बाद सैम पित्रोदा को माफी मांगनी पड़ी।

National News inextlive from India News Desk