ALLAHABAD: एक्यूप्रेशर शोध संस्थान का 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन गुरुवार को छतनाग स्थित सरस्वती आश्रम में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश कुमार और दिल्ली के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ। वीके कोहली रहे। पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि साइड इफेक्ट का डर आधुनिक चिकित्सा जगत में संतुष्ट नहीं होने देता और ऐसे में एक्यूप्रेशर हमें अधिक ताकतवर बनाता है। अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि जल्द रेलवे स्टेशन एवं म्योहाल से छतनाग सरस्वती आश्रम तक बस की सुविधा की आपकी मांग को पूरा किया जा सकेगा। कार्यक्रम में संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर सरस्वती पत्रिका का सम्मेलन विशेषांक, आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर पर आधारित चरक 3 का अंग्रेजी अनुवाद, एक बिन्दु उपचार और ज्ञान कलश को विमोचन किया गया। निदेशक जेपी अग्रवाल ने कहा कि हमारा वार्षिक सम्मेलन नर्वस (सिस्टम तंत्रिका तंत्र) के रोग एवं निदान के तरीकों पर आधारित होगा। इस अवसर पर एमके मिड्ढा, मनमोहन कूल, कूसी गोयल, शहरोज रिजवी, अर्चना त्रिवेदी, अर्चना दूबे, अलोक कमलिया, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, अनिल शुक्ला सहित संस्थान के अन्य पदाधिकारी गण एवं करीब 600 से अधिक प्रशिक्षु मौजूद रहे।