PATNA : गणतंत्र दिवस समाप्त होते ही शहर की सुरक्षा सेंध लगनी शुरू हो गई है। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस चौकस थी। अब अपराधी शहर में सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को खगौल में यूनियन बैंक से दो लाख 80 हजार रुपये नकद निकालकर एक व्यक्ति जैसे ही बैंक से बाहर निकला तभी बाइक सवार बदमाशों ने उससे रुपये छीन लिए और फरार हो गए।

पास में है थाना

पीडि़त बड़ी बदलपुरा निवासी राम बाबू प्रसाद के पुत्र 40 वर्षीय मुकेश कुमार ने बताया कि खगौल थाना के चंद कदम दूर यूनियन बैंक से 2 लाख 80 हजार रुपये निकाल जैसे ही बैंक से बाहर आए वैसे ही काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को छोटी बहन की शादी है। वे अपनी जमीन बेचकर शादी के लिए पैसे इकट्ठे किए थे। घर में शादी की तैयारी चल रही है। इसलिए महत्वपूर्ण सामान की खरीदारी के लिए बैंक से रुपये निकाला था। बता दें कि पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को एक रेलकर्मी से पांच लाख रुपये व 21 अक्टूबर को निसरपुरा जहानाबाद निवासी से तीन लाख रुपये बदमाशों ने छीन लिए थे। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोढ़ा गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।