लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। लखनऊ-मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 07:50 बजे अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, संजय त्रिपाठी ने कहा, दो डिब्बों में केवल 155 यात्री थे। उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह की चोट और हताहत की सूचना नहीं है।


पटरी से उतरने का कारण जांच का विषय
वहीं साथ ही संजय त्रिपाठी ने आगे कहा, ट्रेन अभी यार्ड से रवाना हुई थी और धीमी गति से चल रही थी तभी पटरी से उतर गई।ऐसे में ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण जांच का विषय है। इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई जा रही है। जांच कर इसका पताया लगाया जा रहा है। उन्होंने एएनआई को बताया कि पहला काम यात्रियों की मदद करना और उन्हें शिफ्ट करना था। हमने तुरंत दुर्घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk