प्रयागराज (एएनआई)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अरैल के यहां मुठभेड़ में दो अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया है। बुधवार देर रात मुठभेड़ में मारे गए दो अपराधियों की पहचान वेकेल पांडेय उर्फ ​​राजीव पांडे और एचएस अमजद उर्फ ​​पिंटू के रूप में हुई है। वकील पांडे उर्फ राजू पांडे (50,000 का इनामी) है। मारे गए अपरधी माफिया मुन्ना बजरंगी गिरोह और कुख्यात शार्पशूटर दिलीप मिश्रा गिरोह के सदस्य थे।


दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के सीओ नवेंदु सिंह ने एएनआई को बताया ये बदमाश मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के इशारे पर वे 2013 के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या के मामले में शामिल थे। दोनों अपराधी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से हैं। घटना स्थल से एक 30 एमएम और एक 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों अपराधी प्रयागराज जिले में संभ्रांत / राजनीतिक लोगों की हत्या करने के मकसद से थे।

National News inextlive from India News Desk