देहरादून,

जानलेवा डेंगू ने मंडे को भी दो लोगों की जान ले ली है, जबकि डेंगू संदिग्ध एक महिला की भी मौत होने का दावा किया जा रहा है। इस तरह स्टेट में 11 लोगों की डेंगू की वजह से मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार नेहरू ग्राम निवासी नौवीं क्लास की स्टूडेंट् (17 वर्ष) कई दिन से एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। संडे सुबह उसकी मौत हो गई। इसके अलावा 14 सितंबर से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती शिमला बाईपास निवासी युवती (20 वर्ष) की संडे को मौत हो गई। अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि शिमला बाईपास निवासी युवती को लगातार ब्लीडिंग हो रहा था। डेंगू शॉक सिंड्रोम की वजह से उसकी मौत हुई है। हालांकि सीएमओ डॉ। एसके गुप्ता का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। अस्पतालों से पता कर डेथ ऑडिट कराया जाएगा। इधर दून अस्पताल में भर्ती एक स्कूल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महिला की भी संडे को दून अस्पताल में मौत हो गई। पहले कोरोनेशन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उसके बाद दून अस्पताल में रेफर किया गया था, एक रात वहां भर्ती रहने के बाद उनकी मौत हो गई। प्रबंधन ने कर्मी की मौत डेंगू से होने की आशंका व्यक्त की है। लेकिन अस्पताल के एमएस डॉ। केके टम्टा का कहना है कि डेंगू से अस्पताल में किसी की मौत नहीं हुई है। कर्मचारी की मौत अन्य कारणों से हुई है।