लखीमपुर खीरी (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना अंतर्गत लालपुर माजरा तमोली पुरवा गांव में बुधवार की शाम दो नाबालिग बहनों का शव पेड़ से लटके पाए गए है। पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए स्थानीय ग्रामीणों और लड़कियों के परिवार ने विरोध दर्ज कराया और सड़क जाम कर दिया। मृतक के परिवार ने तीन लोगों पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है और गांव से कुछ किलोमीटर दूर निघासन चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस संबंध में लखीमपुर खीरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की पूछताछ जारी है।


आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन, पुलिस बल के साथ, धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) लक्ष्मी सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर एक खेत में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके पाए गए। शरीर पर कोई चोट नहीं मिली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'लखीमपुर (यूपी) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहला देने वाली है।

National News inextlive from India News Desk