- चारों धाम में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या 22 पहुंची

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आई दो महिला यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. केदारनाथ में हार्ट अटैक से अब तक 11 यात्री दम तोड़ चुके हैं. जबकि, चारों धाम में यह संख्या 22 पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार दरेगांव, नांदेड़ (महाराष्ट्र) से केदारनाथ यात्रा पर आईं नीलू बाई गो¨वद गड़े (69) की तबीयत धाम में अचानक बिगड़ गई. परिजन नीलू बाई को तत्काल हेल्थ सेंटर ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, श्रीनिवास नगर, सिकंदराबाद (हैदराबाद) निवासी मूंगापति अन्नपूर्णा (66) की भी केदारनाथ में तबीयत बिगड़ गई और हेल्थ सेंटर ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दोनों यात्रियों की मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया गया.

चारों धाम में अब तक मौत

बदरीनाथ, 02

केदारनाथ, 11

गंगोत्री, 04

यमुनोत्री, 05

यमुनोत्री से लौट रहे किशोर की मौत

बड़कोट : यमुनोत्री धाम के जानकीचट्टी में एक किशोर के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई. थाना बड़कोट प्रभारी दिगपाल कोहली ने बताया कि रविवार को लखनऊ के तीर्थयात्रियों का दल यमुनोत्री धाम से दर्शन कर जानकीचट्टी से बस में सवार होकर नीचे की ओर आ रहे थे. जानकीचट्टी में बस ड्राइवर-कंडक्टर अपनी साइड देखकर बस को पीछे कर रहे थे. इस बीच अचानक कार्तिक श्रीवास्तव (14) पुत्र अनुराग श्रीवास्तव निवासी गोमतीनगर, लखनऊ (यूपी) ने बस की खिड़की से अपना सिर बाहर निकाल दिया. बस बैक करने के दौरान उसका सिर पत्थर की दीवार से टकरा गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई.