features@inext.co.in  

KANPUR: अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म '2.0' में काम करके उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। वह कहते हैं कि साउथ फिल्मइंडस्ट्री न सिर्फ ज्यादा पंक्चुअल है बल्कि बॉलीवुड के मुकाबले ज्यादा प्रोफेशनल भी है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'साउथ इंडस्ट्री हमसे ज्यादा एडवांस है।'

'2.0' स्टार अक्षय कुमार ने बाॅलीवुड और साउथ एक्टर्स की तुलना कर बताया कौन ज्यादा बेहतर

इस तरह की साउथ एक्टर्स की प्रशंसा

अक्षय ने आगे साउथ एक्टर्स की वाहवाही में कहा, 'वो हमसे ज्यादा प्रोफेशनल हैं। वहां अगर शूट 7:30 पर शुरू होना है तो मतलब उसी वक्त पर शुरू हो जाएगा। यहां पर अगर 7:30 बजे शुरू होना है तो मतलब है कि लोग 9:30 बजे आ सकते हैं। वहां सुपरस्टार्स भी टाइम पर आते हैं।'

'2.0' स्टार अक्षय कुमार ने बाॅलीवुड और साउथ एक्टर्स की तुलना कर बताया कौन ज्यादा बेहतर

न्यूकमर्स को नसीहत

अक्षय ने कहा साउथ में टाइम लग्जरी नहीं है। न्यूकमर्स को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा, वहां आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। मुझे तो कभी-कभी लगता है कि किसी न्यूकमर को बॉलीवुड में आने से पहले साउथ की 4-5 फिल्में तो करनी चाहिए। वहां उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। एक दिन में हम यहां करीब 12-13 शॉट्स लेते हैं, वहां पर वो लोग 30-40 शॉट्स लेते हैं। वो लोग दूसरों को फॉर ग्रांटेड नहीं लेते।

रजनीकांत की '2.0' ने बाॅक्स ऑफिस पर की पैसों की बारसात, फिर भी नहीं तोड़ पाई बाहुबली का ये रिकाॅर्ड

Box Office Collection: रजनीकांत-अक्षय का '2.0' एक्शन छाया, फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ इतना कमाया

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk