जम्मू (पीटीआई)। आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के सीआईएसएफ की एक बस को निशाना बनाने के बाद जम्मू के बाहरी इलाके में सेना के एक शिविर के पास मुठभेड़ की। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। यह मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांबा जिले के निर्धारित दौरे से दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुंजवां में हुई। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि सुबह की पाली में 15 कर्मियों को ले जा रही एक बस पर सुबह चार बजकर 25 मिनट पर सुंजवां इलाके में चड्ढा शिविर के पास हमला किया गया था।

मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी

अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने बस पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके, जिसमें एएसआई एस पी पाटिल की मौत हो गई और बस में सवार दो अन्य घायल हो गए। उन्‍होनें आगे कहा बल ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक, सीआईएसएफ की बस पर हमले के बाद आतंकियों ने इलाके में मोहम्मद अनवर के घर में शरण ली और उनका सफाया कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादी सहित1 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए है। हालांकि,जम्मू के एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस मुकेश सिंह ने कहा कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने इलाके में एक ज्वाइन सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

2021 में जम्मू के नौशेरा में जवानों साथ मनाई थी दिवाली

अधिकारियों ने कहा कि दो पुलिसकर्मियों सहित कुल नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और मुठभेड़ स्थल के आसपास के स्कूलों को 1 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री का यहां से 17 किलोमीटर दूर पाली गांव में एक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। अगस्त 2019 में तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने और इसके विभाजन के बाद से सीमाओं के अलावा यह मोदी की पहली जम्मू -कश्मीर यात्रा होगी। उन्होंने 27 अक्टूबर 2019 को राजौरी में और 3 नवंबर 2021 को जम्मू संभाग के नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

National News inextlive from India News Desk