अब शुरु होगा शतरंज का T20
क्रिकेट के शॉर्टर फॉर्मेट T20 की अपार सफलता के बाद अब शतरंज के शॉर्टर फॉर्मेट को भी लांच किया गया है. जानने वाली बात यह है कि इस गेम के शॉर्टर फॉर्मेट को एक भारतीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर दिब्येंदु बरुआ ने डिजाइन किया है. बरुआ के डिजाइन किए गए फॉर्मेट में पारंपरिक शतरंज की अपेक्षा काफी कम समय लगेगा. इस फॉर्मेट में 64 खानों की बिसात की जगह 100 खानों की बिसात होगी. इसके साथ ही डायनमो नामक एक नया मोहरा एड किया गया है.

दोनों तरफ होंगे 20-20 मोहरे

शतरंज के इस फॉर्मेट में दोनों ओर 20-20 मोहरे होंगे. इसी वजह से इसे 20-20 शतरंज का नाम दिया गया है. अगर नियमों की बात करें तो चैस के इस संस्करण में आपको कई जाने-पहचाने नियम देखने को मिलेंगे. लेकिन कुछ नियमों में फेरबदल लाया गया है. मसलन अब प्यादों को पहली चाल में दो कदम जगह तीन कदम चलना होगा.

टॉप प्लेयर्स ने किया लांच

इस नए फॉर्मेट को ग्रैंड मास्टर दीप सेनगुप्ता, सूर्य शेखर गांगुली, सप्तर्षि रॉय चौधरी जैसे टॉप चैस प्लेयर्स के सामने लांच किया. नए फॉर्मेट के बारे में बरुआ कहते हैं, 'इस फॉर्मेट में हमें डायनमों के रूप में एक नया मोहरा मिलेगा और हमने दो प्यादों को भी बढ़ा दिया है जिससे दोनों तरफ 20-20 मोहरे हो जाते हैं. वैसे तो शतरंज के कई रूप हैं, लेकिन यह अपनी तरह का अनोखा प्रारूप है. डायनमो के पास घोड़े और ऊंट दोनों मोहरों की विशेषता होगी और इस तरह डायनमों के सात अंक होंगे, जो इसे बिसात पर तीसरा सबसे शक्तिशाली मोहरा बनाता है'

जल्द पॉपुलर होगा यह फॉर्मेट

नए फॉर्मेट की पॉपुलेरिटी पर बरुआ ने कहा, 'हमारे पास इस खेल को अपनाने के लिए उत्साही खिलाड़ी हैं. हम कुछ समय में इसकी आधिकारिक अनुमति लेने के लिए आवेदन करेंगे. इस फॉर्मेट को खिलाड़ियों के अनुकूल बनाने के लिए काफी रिसर्च करनी होगी.

Hindi News from Sports News Desk

'