नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के रोहिणी में जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से शुक्रवार की रात 20 कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के मेडिकल डाइरेक्टर डीके बलुजा ने सूचना दी कि ऑक्सीजन की कमी से 200 मरीजों की मान खतरे में है। रात में उन्होंने बताया कि अस्पताल में सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन ही बची है।

शुक्रवार को मिलनी थी कोटे की ऑक्सीजन

अस्पताल के मेडिकल डाइरेक्टर ने शनिवार को कहा कि सरकार ने उन्हें 3.5 मिट्रिक टन ऑक्सीन अलाॅट किया है। शुक्रवार को हमें ऑक्सीन रिफिल होना, जो हो नहीं पाया। पिछली रात करीब 1500 लीटर ऑक्सीज उपलब्ध कराई जो सबके लिए पर्याप्त नहीं थी, जिससे 20 मरीजों की मौत हो गई। इस समय अस्पताल में 200 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें ऑक्सीजन चाहिए।

मरीजों के साथ बढ़ रही ऑक्सीजन की किल्लत

दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। देश की राजधानी में कोविड-19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऑक्सीजन की कमी भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 24,331 नये मरीज सामने आए थे तथा 348 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी।

National News inextlive from India News Desk