पूरे शरीर में है बड़े-बड़े मस्से

जिस लड़की के चेहरे से लेकर पूरे शरीर में मस्से ही मस्से हों। ऐसी लड़की का समाज में उठना-बैठना मुश्किल हो जाता है। न जाने कितने लोग इस शक्ल पर हंसते और मजाक बनाते होंगे। बस इसी सोच को बदलने आई है मलेशिया में रहने वाली 20 साल की इविता देलमुंदो। बचपन से ही इविता के पूरे शरीर में बड़े-बड़े भूरे बाल वाले मस्से हैं। चेहरे पर भी यह बड़े-बड़े मस्से मौजूद हैं।

जिस शक्‍ल को लोग छुपाते हैं,वही शक्‍ल लेकर मिस यूनिवर्स का ऑडिशन देने पहुंची यह लड़की

क्या ये कोई बीमारी है

डॉक्टरों की मानें तो यह कोई बीमारी नहीं है, बल्िक यह एक प्रकार के तिल हैं। जोकि आम तिल से काफी बड़े होते हैं। इविता जब स्कूल में पढ़ती थीं तो उनके क्लॉसमेट मस्से को लेकर काफी चिढ़ाते थे। एक समय तो ऐसा आया कि उन्होंने इन मस्सों को हटाने के लिए सर्जरी करवाने का फैसला लिया। बाद में डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी उनके स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इविता फिर सेकेंडरी स्कूल में आईं, उनके अंदर कांफिडेंट आ गया। पहले जिस शक्ल को वह दुनिया से छुपाती घूमती थी, अब उसे खुलकर सबके सामने लाती हैं।

अब पूरे करने हैं सपने

इविता ने मिस मलेशिया कंप्टीशन में हिस्सा लिया है। और उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद वह मिस यूनिवर्स का सफर तय करेंगी। अगर सबकुछ सही रहा और वह यह कंप्टीशन जीत जाती हैं। तो आलोचकों के लिए बड़ा जवाब होगा।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk