--यूपीएमआरसी ने कॉल किया टेंडर, 4 फरवरी को पड़ेंगे टेंडर

KANPUR: कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट की स्पीड और तेज हो गई है। सिविल वर्क के बाद अब मेट्रो कार खरीदने की तैयारी शुरू हो गई है। कानपुर व आगरा के लिए 201 मेट्रो कार खरीदी जाएंगी। इनमें ड्राइविंग मोटर कार व ट्रेलर कार शामिल हैं। एक ड्राइविंग मोटर कार में 145 से लेकर 316 तक पैसेंजर सफर कर सकेंगे। वहीं एक ट्रेलर कार में पैसेंजर्स की संख्या 160 से 342 तक हो सकती है।

अगले साल होगी चालू

कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील के बीच सिविल वर्क शुरू हो चुका है। 15 नवंबर,2019 को चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने शुभारम्भ किया था। आईआईटी से शुगर इंस्टीट्यूट के बीच 3 मेट्रो पिलर तैयार हो चुके हैं। यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ऑफिसर्स के मुताबिक अगले साल नवंबर में आईआईटी से मोतीझील की बीच मेट्रो चलाए जाने का टारगेट है। शायद इसी वजह से कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यूपीएमआरसी ने सिविल वर्क के साथ-साथ मेट्रो कार की खरीद प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 201 मेट्रो कार के लिए यूपीएमआरसी ने टेंडर कॉल किया है। फॉर्म बेंचे जा रहे हैं। 4 फरवरी को टेंडर डाले जाएंगे। फरवरी में टेंडर ओपन होने की भी संभावना है.यूपीएमआरसी ऑफिसर्स के मुताबिक 201 में से आधे ज्यादा मेट्रो कार कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए होंगी।

ड्राइविंग मोटर कार (डीएमसी)

डिस्क्रिप्शन-- नॉर्मल-- क्रश-- डेंस क्रश

सीटेड (पैसेंजर)--43--43--43

स्टैंडिंग (पैसेंजर)--103--205--273

टोटल (पैसेंजर)--145--247--316

ट्रेलर कार

डिस्क्रिप्शन-- नॉर्मल-- क्रश-- डेंस क्रश

सीटेड (पैसेंजर)--50--50--50

स्टैंडिंग (पैसेंजर)--110--220--293

टोटल (पैसेंजर)--160--270--343