- 6 माह तक अस्त रहेंगे शुक्र, नवंबर में 6 दिन ही बनेगा मुहूर्त

BAREILLY: आप ने इस वर्ष शादी का प्लान बनाया है तो जरा जल्दी करें। कहीं ऐसा न हो कि शुभ लग्न मुहूर्त न मिलने के चलते आपके विवाह की तारीख टल जाए। क्योंकि वर्ष 2017 में विवाह के लिए सिर्फ 54 शुभ लग्न मुहूर्त ही बन रहे हैं। ऐसे में, यदि लेट हुए तो बुकिंग से लेकर अन्य आयोजनों में प्रॉब्लम हो सकती है। साथ ही रिश्तेदारों के घरों में उसी डेट में विवाह होने से दिक्कतें हो सकती हैं। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस वर्ष करीब 6 माह तक शुक्र और गुरु अस्त रहेंगे। हालांकि जुलाई के बाद नवंबर में भी सिर्फ 6 दिन ही मुहूर्त बन रहा है।

जुलाई में 1 दिन बजेगी शहनाई

नए वर्ष का आगाज होने और खरमास खत्म होने के साथ ही शहनाई बजनी भी शुरू हो गई है। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक पंचांग 2 जुलाई तक शादी विवाह के मुहूर्त हैं। फिर शुक्र अस्त होने के बाद 15 जनवरी 2018 में उदय होने से शुभ लग्न बनेंगे। साथ ही, इस बीच सिद्ध मुहूर्त को भी शुक्र अस्त होना शुभ नहीं है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र को धन, संपत्ति, ऐश्वर्य, वैभव, महत्वाकांक्षा का ग्रह माना गया है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक शादी के सिर्फ 54 ही मुहूर्त ही हैं। इसमें सबसे ज्यादा माह विवाह के शुभ मुहूर्त फरवरी, मार्च, मई और जून में हैं। जुलाई के महीने में सिर्फ 1 दिन ही विवाह का मुहूर्त है। 2 जुलाई को विवाह के अंतिम मुहूर्त के साथ ही सात फेरों के बंधन पर विराम लग जाएगा।

किस माह में कब मुहूर्त

जनवरी - 15, 16, 17, 20, 22, 23

फरवरी - 1, 2, 11, 13, 14, 16, 21, 23, 28

मार्च - 1, 4, 5, 6, 10, 11, 13

अप्रैल - 17, 18, 19, 28

मई - 4, 6, 7, 8, 14, 16, 21, 22, 26, 27, 31

जून - 2, 3, 5, 7, 8, 1, 17, 18, 19, 28, 30

नवंबर - 11, 13, 14, 15, 21, 23

विवाह के समय मुहूर्त का विशेष महत्व होता है। शास्त्रोचित मुहूर्त का विचार कर ही वैवाहिक तिथि निर्धारित करने का ध्यान रखना चाहिए।

पं। राजीव शर्मा, ज्योतिषाचार्य