कानपुर। फोर्ब्स मैग्जीन ने इस साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 10 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इसमें सबसे पहला स्थान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मिला है। आइए जानें कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों की कितनी रही कमाई।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि इस साल विराट ने कमाई के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए। पिछले साल की तुलना में विराट ने 2018 में दोगुने से ज्यादा कमाई की। 2017 में विराट ने जहां 100.72 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं इस साल उनकी कमाई 228.09 करोड़ रुपये रही। खेल क्षेत्र में वह जहां नंबर वन हैं वहीं ओवरऑल उनका स्थान दूसरा है। इस साल विराट से ज्यादा जिसने ज्यादा कमाई की है वो बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान हैं।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

2. एमएस धोनी

इस लिस्ट में दूसरा स्थान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का है। 37 साल के धोनी ने इस साल 101.77 करोड़ रुपये कमाए। वहीं 2017 में धोनी की कमाई सिर्फ 63.77 करोड़ रुपये थी। ओवरऑल धोनी की रैंकिंग पांचवें नंबर पर है।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

3. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट से रिटायर हो चुके मगर उनकी ब्रांड वैल्यू आज भी है। यही वजह है कि वह खेल की दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी हैं। सचिन ने जहां पिछले साल 82.5 करोड़ की कमाई की थी वहीं इस साल उन्हें 80 करोड़ रुपये मिले।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

4. पीवी सिंधू

भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधू इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल उनकी कमाई करीब अाधी रही। 2017 में सिंधू ने जहां 57.25 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं इस साल ये रकम घटकर 36.5 करोड़ की रह गई।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

5. रोहित शर्मा

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम पांचवें नंबर पर आता है। क्रिकेट फील्ड पर हिटमैन नाम से मशहूर रोहित की इस साल की कमाई 31.49 करोड़ रुपये की है। वहीं पिछले साल उन्हें 30.82 करोड़ मिले थे।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

6. हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कमाई में पिछले साल की तुलना में दस गुना इजाफा हुआ है। 2017 में इस खिलाड़ी की कमाई जहां सिर्फ 3.04 करोड़ रुपये थी वहीं इस साल वह 28.46 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

7. आर अश्विन

भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन जब से टीम से बाहर हुए उनकी कीमत कम होती गई। 2017 में जहां अश्विन ने 34.67 करोड़ रुपये कमाए थे वहीं इस साल वह 18.9 करोड़ पर टिक गए।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

8. भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जैसे-जैसे क्रिकेट ग्राॅफ बढ़ता जा रहा, उनकी कमाई में भी भरी इजाफा हो रहा। पिछले साल की तुलना में भुवी ने 2018 में आठ गुना ज्यादा पैसे कमाए। इस साल उनकी कमाई 17.26 करोड़ रुपये रही।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

9. सुरेश रैना

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस साल 16.96 करोड़ रुपये की कमाई की।

2018 में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों ने की सबसे ज्यादा कमाई,जानें कौन है टाॅप पर

10. सायना नेहवाल

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल टाॅप 10 लिस्ट में आने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। इस साल सायना की कमाई 16.54 करोड़ रुपये रही जोकि पिछली बार से आधी है।

एडीलेड में पुजारा ने लगाई सेंचुरी, जानें ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक लगाने वाला भारतीय कौन था

3 रन बनाकर आउट हुए कोहली, जानें ऑस्ट्रेलिया में कैसा है विराट का टेस्ट रिकाॅर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk