मुंबई (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ती दिख् रही हो लेकिन उसका खतरा कम नही हुआ है। वह नए-नए वैरिएंट में सामने आ रहा है। अब कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने अपना प्रभाव दिखना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में तो डेल्टा प्लस कोविड वैरिएंट के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ये नए मामले मिलने से नई सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए हेल्थ सर्कलों में हलचल मच गई। उन्होंने आगे बताया कि 21 मामलों में से सबसे अधिक नौ मामले रत्नागिरी में दर्ज हुए हैं। इसके बाद जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आया है।.

अब तक 7,500 सैंपल लिए जा चुके हैं

महाराष्ट्र ने जीनोम सीक्वेंसिंग के संबंध में निर्णय लिया है और प्रत्येक जिले से 100 सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की है। ये सैंपल CSIR इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) भेजे जा रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) भी इसमें हेल्प कर रहा है। 15 मई से अब तक 7,500 सैंपल लिए और टेस्ट किए गए हैं। इसमें डेल्टा प्लस के करीब 21 मामले पाए गए हैं।

हेल्थ टीम डेल्टा प्लस को लेकर हुईं एक्टिव

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आगे कहा कि हेल्थ टीम इस दिशा में एक्टिव हैं। टीकाकरण की स्थिति और रोगियों की ट्रैवेल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है ताकि इन इंडेक्स केसेज की पूरी जानकारी ली जा सके। डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला भोपाल मध्य प्रदेश की 64 वर्षीय महिला में दर्ज किया गया था, जो होम आइसोलेशन के तहत ठीक हो गई थी।

National News inextlive from India News Desk