मुंबई, (एएनआई)। 21 days Lockdown: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात 8 बजे कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एक सेफ्टी मेजरमेंट के रूप में 21 दिनों के लिए देशव्यापी टोटल लॉकडाउन का एलान किया है। इसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस कदम का समर्थन किया और लोगों से इस अवधि के दौरान घर में ही रहने का आग्रह किया।

पॉजिटिव रहें: हेमा मालिनी

वेटेनर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने टोटल लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद ट्विटर पर इस कदम की सराहना की।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अभी 1.3 बिलियन लोगों के देश में लॉकडाउन का एलान किया है जो अपने आप में अद्भुत और दुनिया में एक अभूतपूर्व कदम है। उन्होने उम्मीद जताई कि ऐसा करके हम कोरोनावायरस के बढ़ते असर को रोकने में कामयाब हो सकेंगे। हेमा ने लोगों को पीएम की अपील पर अमल करने और घर में ही रहने की रिक्वेस्ट की ताकि लाखों लोगों की जान बचाई जा सके।

हम कर सकते हैं: श्रेया घोषाल

वहीं सिंगर श्रेया घोषाल ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री के नेशनवाइड लॉकडाउन का सपोर्ट किया और लोगों को इंस्पायर किया कि हम ये कर सकते हैं और कोरोना को हरा सकते हैं।उन्होने अपील की कि सकारात्मक रहें और इस प्रयास के प्रति ईमानदार रहें, और घर पर ही रहें।

घर पर रह कर ही बच सकते हैं: अनिल कपूर

एक्टर अनिल कपूर ने भी सरकार द्वारा लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन को अपना समर्थन व्यक्त किया और ट्वीट किया, कि कृपया घर पर रहें, यह एकमात्र तरीका है।यह लॉकडाउन हम सभी और हमारी सुरक्षा के लिए है।

घर से निकले तो गोली: सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने हाथ में बंदूक लिए हुए अपनी फोटो शेयर करते हुए लोगों को थोड़ा लाइट मोड में चियर करते हुए ट्वीट किया और घर पर रह कर लॉकडाउन को सक्सेज फुल बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वो अपनी खिड़की से देख रही हैं अगर कोई बाहर निकला तो गोली मार देंगी इसलिए घर में ही रहेों।उन्होने हैश टैग के साथ लोगों को कहा गलती से भी बाहर मत दिखना और चुपचाप घर पर बैठो।

कठिन पर जरूरी: अश्वनि अय्यर तिवारी

पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी इस कदम का स्वागत किया और ट्वीट किया, कि अपने लिए और देश के लिए 21 दिन घर में ही रहें। उन्होंने कहा ये कठिन होगा पर सुरक्षा के लिए जरूरी भी है। ये एक सीख है और इसे समझें।

कोरोनावायरस की चेन तोड़नी है: मधुर भंडारकर

वहीं फैशन मूवी फेम डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लोगों से कहा कि इस बेहद संक्रामक वायरस को फैलने से रोकने के लिए घर में रहना जरूरी है। उन्होंने कहा पीएम के शब्द बहुत प्रभावशाली हैं COVID-19 की चेन को तोड़ना होगा तभी इसका प्रसार रुकेगा। प्रधान मंत्री ने कहा कि 25 को रात 12 बजे से शुरू होने वाला ये लॉकडाउन तीन हफ्तों के लिए पूरे देश में लागू होगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk