lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : यूपी पुलिस की मॉनीटरिंग सेल द्वारा कोर्ट में प्रभावी पैरवी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। डीजीपी के निर्देश पर गठित सेल की पैरवी की वजह से बीते चार महीनों में प्रदेश भर में 219 हत्यारोपियों को मृत्युदंड, उम्र कैद या 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा मिली है। दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के अभियुक्तों को भी बड़ी तादाद में सजा दिलाने में सफलता मिली है। इतना ही नहीं, अभियुक्तों को सजा के साथ-साथ जुर्माना भी भुगतना पड़ा है।

साक्ष्य-सुबूतों को बनाया आधार

बीती 24 अगस्त को डीजीपी ओपी सिंह ने सभी एडीजी जोन, आईजी/डीआईजी रेंज, व पुलिस कप्तानों को कोर्ट में लंबित संगीन अपराधों के मामलों की प्रभावी पैरवी बनाने के लिये मॉनीटरिंग सेल गठित करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से तमाम जिलों में संगीन अपराधों की गहन विवेचना कर साक्ष्य व सुबूतों को आधार बनाते हुए कोर्ट में प्रभावी पैरवी की गई। जिसका नतीजा यह रहा कि हत्या के मुकदमों में कोर्ट ने वाराणसी जोन में 44, कानपुर जोन में 35, आगरा जोन में 35 व लखनऊ जोन में 29 अभियुक्तों समेत कुल 219 अभियुक्तों को मृत्युदंड, उम्रकैद की सजा सुनाई गई। साथ ही तमाम अभियुक्तों को कोर्ट ने जुर्माने की भी सजा सुनाई।

दुष्कर्म, पॉक्सो के 129 व गैंगस्टर के 52 अभियुक्तों को भी सजा

हत्या के अलावा दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियुक्तों को भी मॉनीटरिंग सेल द्वारा की गई प्रभावी पैरवी की वजह से सजा मिल सकी। बताया गया कि आगरा जोन में 28, लखनऊ जोन में 23, वाराणसी जोन में 22 अभियुक्तों समेत पूरे प्रदेश में कुल 129 अभियुक्तों को कोर्ट ने आजीवन कारावास, 20 व 10 साल या 7 साल के कठोर कारावास की सजा समेत भारी अर्थदंड की सजा सुनाई। इसी तरह गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप कानपुर जोन में 15, लखनऊ जोन में 12, मेरठ जोन में 8 अभियुक्तों समेत कुल 52 अभियुक्तों को कोर्ट ने पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

हत्या में मृत्युदंड, उम्रकैद

वाराणसी जोन : 44

कानपुर जोन : 35

आगरा : 35

लखनऊ : 29

कुल : 219

फैक्ट मीटर

129 को दुष्कर्म, पॉक्सो में सजा

52 अभियुक्तों गैंगस्टर में सजा  

219 हत्यारोपियों को फांसी या उम्रकैद

National News inextlive from India News Desk