- एएफएसडीए ने अभियान चलाकर शहर की कई दुकानों से लिए थे फूड सैंपल

-कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर, अब की जाएगी कार्रवाई

बरेली : शहर के मिलावटखोरों पर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज करने का आदेश ट्यूजडे को दिया। एफआईआर दर्ज करने के बाद इन शॉप ओनर्स पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें एफएसडीए ने पिछले ढाई साल में डिस्ट्रिक्ट की 30 दुकानों से फूड के सैंपल लिए थे जिनमें 23 के सैंपल टेस्टिंग में फेल हो गए थे। यह शॉप ओनर्स काफी लंबे समय से खाने-पीने की चीजों में मिलावट कर पब्लिक की सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे। मामला कोर्ट में जाने पर फूड में मिलावट की बात सही पर पाई गई जिस पर अब कार्रवाई का आदेश हुआ है।

ढाई साल बाद होगी कार्रवाई

एफएसडीए ने कुछ दुकानों से ढाई साल पहले फूड के सैंपल लिए थे। जिस पर अब कार्रवाई पर मुहर लग पाई है। वहीं सिर्फ त्योहार आने से पहले ही अभियान चलाया जाता है जिससे शॉप ओनर बेखौफ होकर मिलावट का खेल करते हैं।

धीमी कार्रवाई से बढ़े हौसले

एफएसडीए के पास कार्रवाई करने का राइट नहीं है। वह सैंपल भरकर टेस्ट के लिए लखनऊ स्थित लैब में भेज देते हैं। जिसकी रिपोर्ट काफी समय बाद आती है। इसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर मामला कोर्ट में जाता है। फिर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाती है।

'फूड ऑन व्हील' करेगी क्वालिटी चेक

दीवाली का त्योहार अगले माह है। इससे पहले ही शहर में कहां मिलावट का खेल चल रहा है। इसकी जांच के लिए विभाग की ओर से 21 सितंबर से 24 सितंबर तक शहर की दुकानों पर जाकर वैन फूड क्वालिटी चेक करेगी। जिससे साफ हो सकेगा कि किस शॉप का फूड आइटम हेल्थ के लिए सेफ है।

इन दुकानों के सैंपल हुए फेल

2017

दुकान ओनर फूड आइटम

इकबाल उफी नन्हें, रिठौरा - पामोलीन तेल

सचिन कुमार, संजय नगर - रंगीन मूंगफली

नीतू भाटिया, बरेली - रिफाइंड -

विवेक अग्रवाल, हरुनगला - चटनी -

माया देवी, बहेड़ी - नारियल बर्फी

रियासत, सीबीगंज - बर्फी

संजीत सिंह, हाफिजगंज - गोलगप्पे का पानी

तोसिफ अहमद, शेर नगर - वेजिटेबल ऑयल

मोतीलाल, अशोक विहार - लाल मिर्च पाउडर

पुष्कर मल, सिंधुनगर - खेसारी दाल

2018

सोमपाल, नबावगंज - मिश्रित दूध

मुकेश तोमर, संजय नगर - घेवर

केशव गुप्ता, आंवला - सोयाबिन ऑयल

केशव गुप्ता, आंवला - रिफाइंड

संतोष कुमार, कटकुईयां - नमकीन

विपिन खंडेलवान, आंवला - कचरी रंगीन

गजेंद्र सिंह, भुता मिश्रित दूध

नरेंद्र देव मिश्रा, इज्जतनगर- मिश्रित दूध

2019

विकास अग्रवाल, आलमगिरी गंज - घी

अमोद गोयल, आलमगिरीगंज- घी

शौर्य अग्रवाल, परसाखेड़ा- पोला सोया

तरुण नेहलानी, सिविल लाइंस - नमकीन

मेहताब आलम, बाग बृगटान - खोया

वर्जन

पिछले कुछ सालों में जिले भर में अभियान चलाकर प्रतिष्ठानों से फूड आइटम के सैंपल लिए गए थे, उनको जांच के लिए भेजा गया था। जिनमें 23 सैंपल फेल हो गए हैं। इसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई है। जिस पर कोर्ट ने नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

धर्मराज मिश्र, मुख्य अभिहित अधिकारी।