अजमेर शरीफ से जियारत कर बस से लौट रहे थे जायरीन

उतरांव पुलिस स्टेशन एरिया में टैंकर से टकरायी जायरीनों की बस

उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के सामने बुधवार देर रात जायरीनों की बस की टैंकर से भिड़ंत हो गए। हादसे में बस चालक सहित उसमें सवार 24 जायरीन घायल हो गए। घायल जायरीन बंगाल के हैं। वह अजमेर शरीफ से जियारत कर लौट रहे थे।

56 जायरीनों का दल

पश्चिम बंगाल के बापुरा जिले के पुरवा मधानीपुर, रामनगर व दीघा का पूरा गांव के 56 लोग कुछ दिन पहले एक टूरिस्ट बस से जियारत करने अजमेर शरीफ गए थे। सभी बुधवार की रात वापस बंगाल लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे जायरीनों से भरी बस एनएच-2 पर जलालपुर गांव के सामने पहुंची तभी हाईवे पर खड़े टैंकर से भिड़ गई। इससे बस चालक अतीक, खलासी मुन्ना समेत 24 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की खबर मिलने पर पहुंचे उतरांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। हादसे में बाल-बाल बचे लोग कुछ देर बाद निजी वाहन से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। जबकि कुछ घायलों की मदद में रुक गए।

इनको लगी गंभीर चोट

बल्ली बेगम (50), शेख रसीद (52), पूर्वा (40), सलमान (50), रंजन बेगम (60), अरशद खां (53), कान्तिक (62) खलीतुन (56), सिराजुद्दीन (54), रब्बानी (45), शेख सलीम (54), सबीना (48) निवासी दीघा, बंगाल , रफीक (50), खलीकुन (52), जोरा खातून (15), नसीम खां (12), राजन बेग (60), रब्बन शेख (50), गोलन (56) निवासी ग्राम पुरवा मधानीपुर थाना राम नगर पश्चिम बंगाल। बस चालक अतीक निवासी बापुरा पश्चिम बंगाल को चोटें आई है।