144 सेंटर्स की लिस्ट जारी

12 राजकीय स्कूल सूची में

66 सहायता प्राप्त स्कूल भी

66 वित्तविहीन स्कूल भी लिस्ट में

38 नए स्कूल भी किए गए शामिल

- इनके स्थान पर राजकीय व एडेड इंटर कॉलेजों को बनाया जाएगा यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर

LUCKNOW :

यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए जिले में बनाए गए एग्जाम सेंटर्स में शामिल करीब दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों पर कैंची चलना लगभग तय है। बोर्ड ने इस बार कई इन स्कूलों को भी सेंटर बना दिया है, जो सेंटर नहीं बनना चाहते थे। अब इन स्कूलों को सेंटर लिस्ट से हटाया जाएगा। इनकी जगह कुछ प्रमुख सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को सेंटर बनाया जाएगा।

पिछले साल बने थे 136 सेंटर

7 फरवरी को शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम के लिए जिले में 144 सेंटर्स की सूची जारी की गई है। पिछले साल जिले में केवल 136 सेंटर्स बनाए गए थे। इसे देखते हुए जिला स्तर से एग्जाम सेंटर्स की सूची में शामिल करीब 25 से ज्यादा स्कूलों को हटाया जाएगा। डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सेंटर्स की संख्या 120 से भी कम करने की कवायद की जा रही है। जो राजकीय और सहायता प्राप्त स्कूल एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, उनकी क्षमता का पूरा यूज किया जाएगा। जो बड़े सहायता प्राप्त स्कूल सेंटर बनने से चूक गए हैं, उन्हें लिस्ट में शामिल किया जाएगा। डीआईओएस ने बताया कि 12 नवंबर तक आपत्तियां मंगाकर सेंटर्स को अंतिम रूप दिया जाएगा।

12 राजकीय स्कूल बनें सेंटर

यूपी बोर्ड ने जो एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी की है उनमें 12 राजकीय, 66 सहायता प्राप्त और 66 वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं। इस बार 38 नए स्कूलों को शामिल किया गया है। यह सभी स्कूल वित्तविहीन हैं। डीआईओएस की मानें तो इनमें से एक-दो को छोड़ बाकी सभी को एग्जाम सेंटर्स की सूची से हटाया जा सकता है।

कुछ नए स्कूल जो बने सेंटर

जो नए स्कूल इस बार सेंटर लिस्ट में शामिल किए गए हैं, उनमें से कुछ प्रमुख निम्न लिखित हैं। खालसा इंटर कॉलेज, मुमताज इंटर कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, एचपी रस्तोगी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज गहदेव, इंडियन पब्लिक इंटर कॉलेज, टीडी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, रजत बीवीएम ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, मॉडर्न स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज, बाल निकुंज इंटर कॉलेज, सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी, पटेल आदर्श इंटर कॉलेज, एनएसएस इंटर कॉलेज आदि।