देहरादून (ब्यूरो)। 24वीं ऑल इंडिया डाक कैरम प्रतियोगिता में भारतीय डाक विभाग के 150 से अधिक नेशनल व इंटरनेशनल प्लेयर पार्टिसिपेट करेंगे। प्रतियोगिता एकल, युगल व टीम इवेंट में संपन्न कराई जाएगी।

उत्तराखंड को मिली मेजबानी

रविवार को घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ पोस्टमास्टर जनरल सुखदेव राज ने बताया कि प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तराखंड कर रहा है। उन्होंने बताया कि 21 से 25 अक्टूबर तक ओएनजीसी कम्युनिटी हॉल में होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित एथलीट चित्रा सोमन करेंगी। बताया कि प्रतियोगिता पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल, पुरुष टीम चैंपियनशिप और महिला टीम चैंपियनशिप वर्गों में होगी।

15 टीमों में 150 प्लेयर कर रहे पार्टिसिपेट

सहायक पोस्टमास्टर जनरल अनसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, ओड़ीसा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम, हिमाचल प्रदेश व पश्चिम बंगाल की 15 टीमों में 150 प्लेयर पार्टिसिपेट कर रहे हैं। निदेशक डाक सेवाएं एसके राय ने बताया कि सभी टीमों के लिए रहने व खाने की व्यवस्थाएं उत्तराखंड परिमंडल द्वारा की गई है।

dehradun@inext.co.in