RANCHI:कांटाटोली स्थित एक कंसल्टेंसी कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर शालिनी कुमारी के खाते से ठगों ने ख्भ् हजार रुपए की निकासी कर ली है। इस घटना की एफआइआर दर्ज कराने जब वह लोअर बाजार थाना पहुंची, तो थानेदार ललन ठाकुर ने उसे बेवकूफ बताया और उसके साथ दु‌र्व्यवहार भी किया। इससे शालिनी निराश होकर थाने से उल्टे पांव लौट आई। उसने बताया कि पुलिस के इस व्यवहार से उसका भरोसा उठ गया है।

क्या है मामला

शालिनी ने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग सात बजे जब वह अपने कार्यालय से निकलकर कांटाटोली स्थित आइसीआइसीआई बैंक के एटीएम पहुंची। अपने खाते का बैलेंस चेक करने के क्रम में वहां गार्ड की वर्दी में मौजूद व्यक्ति ने उसे जल्दी करने को कहा, वहां चार-पांच लोग लाइन में भी खड़े थे। इस पर शालिनी ने एटीएम काम नहीं करने की बात कही, तो उसने शालिनी के हाथ से एटीएम कार्ड लिया और खुद एटीएम मशीन में डाल कर चेक करने लगा। इसके बाद एटीएम मशीन से रिस्पांस नहीं मिलने की बात कह एटीएम वापस कर दी। इसके बाद वह वहां से पिस्का मोड़ स्थित घर के लिए निकल पड़ी। कुछ ही देर में खाते से ख्भ् हजार रुपए की निकासी का एसएमएस उसके मोबाइल पर आया। इसके बाद शनिवार को मामला दर्ज करवाने वह लोअर बाजार थाना पहुंची।