- अवस्थापना निधि की मीटिंग में प्रस्तावित कार्यो को दी गई स्वीकृति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

12वें, 13वें और 14वें वित्त आयोग के साथ ही अवस्थापना निधि के तहत प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा व स्वीकृति के लिए मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में बुधवार को मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सिटी के डेवलपमेंट वर्क को आगे बढ़ाने के लिए 26 करोड़ रुपये के कार्यो पर स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके लिए टेंडर के बाद जल्द ही काम शुरू होगा।

मीटिंग में स्वीकृति किए गए 26 करोड़

पुराने शहर के ठठेरी बाजार, अटाला, सुल्तानपुर भाऊपुर में 66 लाख रुपये की लागत से तीन मिनी ट्यूबवेल लगाया जाएगा। वहीं ठोस अपशिष्ट के निस्तारण के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तैयारी के साथ ही सिटी को स्वच्छ बनाने के लिए कुल छह करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। सफाई व्यवस्था व सामान खरीदने के लिए 45 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। 40 लाख रुपये में 600 एलईडी लाइट खरीदे जाएंगे। जिनका इस्तेमाल माघ मेला के दौरान शहर को चमकाने के लिए किया जाएगा। नैनी, एमजी रोड, करेली में रोशनी बढ़ाने के लिए 60 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। सड़क-नाली निर्माण के लिए 1482 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। बक्शी बांध में दो पंप बदलने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। मूर्ति विसर्जन के लिए सिंचाई बाढ़ खंड द्वारा बनाए गए जेटी के लिए 48 लाख रुपये स्वीकृत किया गया। बैठक में नगर आयुक्त रवि रंजन, एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे, प्रयागराज विकास प्राधिकरण सचिव दयानंद प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अमरेंद्र वर्मा, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, जीएम जलकल रतन लाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।