रांची: वार्ड पार्षद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरुनानक सत्संग सभा कैंपस में वार्ड 30 की पार्षद रीमा देवी एवं पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता ने शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए गए इस शिविर में कृष्णा नगर कॉलोनी के निवासियों ने साफ-सफाई, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के अलावा पानी के बिल, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड से संबंधित कुल 27 लोगों ने शिकायतें कीं, जिनका जल्द समाधान करने का आश्वासन भी मिला। पार्षद प्रतिनिधि ने हर महीने के एक रविवार को शिविर लगाने का आश् वासन दिया। मौके पर मुख्य रूप से सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के अध्यक्ष नरेश पपनेजा, प्रेम सुखीजा, हरजीत बेदी, महेंद्र अरोड़ा, अंकित मौजूद थे।

आईटीआई बस स्टैंड बदहाल

राजधानी का बे-बस स्टैंड, जहां हर दिन हजारो लोगों का आना जाना होता है। लेकिन आईटीआई का यह बस स्टैंड कई वर्षो से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इस बस स्टैंड से लोहरदगा, गुमला, बेड़ो, सिमरिया समेत अन्य स्थानों के लिए सैकडों गाडियां खुलती है। बस स्टैंड का आलम ऐसा है कि हल्की सी बरसात होने पर ही स्थिति और नारकीय हो जाता है।