मृतकों में 3 टेलीविजन कर्मी भी शामिल
इन जबरदस्त विस्फोटों से आसपास के क्षेत्रों में भी तबाही महसूस की जा रही है. सना के फाज अतन इलाके में स्थित डिपो पर दो हवाई हमले किए गए. इस हवाई हमले में बहुत से लोग मारे गए हैं. ये हवाई हमले इतने जबरदस्त थे, इसका आलम यहीं से लगाया जा सकता है कि हमलों के बाद ये पूरा इलाका काले धुएं से पट गया. जानकारी देते हुए राजधानी के चार अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि अभी तक कम से कम 28 लोग मारे जा चुके हैं. इनके अलावा करीब 300 घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में तीन टेलीविजन स्टेशन कर्मी भी शामिल थे.

किसके कब्जे में है मिसाइल डिपो
बताते चलें कि पहाड़ी पर स्थित यह मिसाइल डिपो पूरी तरह से पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह की वफादार रिपब्लिकन गार्ड के कब्जे में है. सालेह के बारे में बताते चलें कि इनपर सरकार के खिलाफ इस संघर्ष में हुती बागियों का पक्ष लेने का आरोप है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मिसाइल डिपो व पास के एक पेट्रोल स्टेशन में जबरदस्त आग भड़क उठी. आग इतनी जबरदस्त थी कि उसकी लपटों की तपिश दूर से ही महसूस की जा सकती थी. अरब प्रायद्वीपीय देश के बड़े हिस्से पर शिया बागी काबिज हो चुके हैं.

सऊदी अरब की अगुवाई कर रहे हैं सुन्नी देश
सऊदी अरब की अगुवाई सुन्नी अरब देश कर रहे हैं. इन देशों के गठबंधन ने बीते महीने बागियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए. राष्ट्रपति अदेराबू मंसूर हादी का शासन एक बार फिर से स्थापित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई. बताया जा रहा है कि सऊदी गठबंधन बलों ने अभियान शुरू होने के बाद से दो हजार से ज्यादा हवाई हमले करने का दावा किया.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk