अफगान सेना का क्लीनअप ऑपरेशन

तालिबानी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अफगान सैनिकों ने 28 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है. गौरतलब है कि अफगान सेना इस ऑपरेशन को पिछले दो दिनों से चला रही हैं. इस ऑपरेशन में 28 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इसके साथ ही एक स्थानीय उग्रवादी को निशाना बनाया गया है.

पांच सैनिक हुए शहीद

आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में पांच अफगान सैनिक भी शहीद हुए हैं. गौरतलब है कि इस ऑपरेशन में भारी गोलीबारी और बमबाजी की खबरें सामने आई हैं. उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की सेना पर इस महीने के बाद से अफगानिस्तान की सुरक्षा को अपने हाथों में लेना है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां नाटो फोर्सेस की मौजूदगी में ही आतंकियों पर शिकंजा कसना चाह रही हैं. दरअसल नाटो सैनिकों का आखिरी जत्था इस साल अफगानिस्तान से रवाना हो रहा है.

पाकिस्तान ने भी कसा शिकंजा

तालिबान के आतंकियों पर पाकिस्तान सरकार ने भी शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि पेशावर के आर्मी स्कूल हमले के बाद से पाकिस्तान सरकार ने देश के भीतर तालिबानी आतंकियों की जड़ों को उखाड़ फेंकने के साथ-साथ अफगानिस्तान के साथ भी बात करने की योजना बनाई है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना जनरल ने हाल ही में काबुल जाकर इस मसले पर विचार-विमर्श किया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk