- डीडीयूजीयू छात्रसंघ चुनाव के लिए हुए 82 नामांकन में 53 प्रत्याशी हुए वैध घोषित

- 29 उम्मीदवार नहीं लड़ सकेंगे छात्रसंघ चुनाव

- छात्रावास प्रतिनिधि का एक भी उम्मीदवार नहीं हुआ वैध

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू छात्रसंघ चुनाव में 29 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया। इनके नामांकन पत्र में कमियां पाई गई। चुनाव अधिकारी ने बताया कि आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों का अब तक पुलिस की तरफ से कोई रिकार्ड नहीं आया है, इस कारण कार्रवाई नहीं हो सकी है। जीतने के बाद भी अगर उनका आपराधिक रिकार्ड पुष्टि होता है तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।

रात 8.30 बजे जारी हुई सूची

चुनाव अधिकारी प्रो। संजय बैजल की टीम ने शनिवार रात 8.30 बजे वैध और अवैध प्रत्योशियों की सूची जारी की। सूची जारी होते ही चुनाव कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई, लेकिन चुनाव अधिकारी ने पुलिस बल का सहारा लेते हुए सभी को बाहर कर दिया। कुल 82 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें से कुल 53 प्रत्याशी वैध पाए गए। चुनाव अधिकारी प्रो। संजय बैजल ने बताया कि सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी गई थी, जो देर शाम तक चली।

सब हो गए अवैध

चुनाव अधिकारी प्रो। संजय बैजल ने बताया कि छात्रावास प्रतिनिधि के लिए कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, लेकिन एक का भी नामांकन वैध नहीं पाया गया। इसके कारण इन्हें अवैध घोषित किया गया है।

अवैध प्रत्याशी

अध्यक्ष पद

1- चंदन यादव - एलएलबी फ‌र्स्ट सेमेस्टर

2- संदीप चौहान - एमए हिस्ट्री थर्ड सेमेस्टर

उपाध्यक्ष पद

1- अमित कुमार यादव - एमएससी प्राणी विज्ञान

2- नितेश कुमार - बीए थर्ड इयर

3- अखिलेश पांडेय - बीए सेकेंड इयर

महामंत्री पद

1- सोनम पासवान - बीए फ‌र्स्ट इयर

पुस्तकालय मंत्री पद

1- रंजीत कुमार पासवान - बीए थर्ड इयर

विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद

1- शिखर शंकर पांडेय - बीएससी सेकेंड इयर

2- संजीव मिश्र - एमएससी थर्ड सेमेस्टर

3- सीतांशु - एमएससी मैथ, थर्ड सेमेस्टर

4- प्रदीप कुमार यादव - एमएससी फ‌र्स्ट सेमेस्टर

5- ग्रीष्मा वर्मा - एमएससी फ‌र्स्ट सेमेस्टर

6- पंकज कुमार रजक - एमएससी फ‌र्स्ट सेमेस्टर

वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद

1- विनीत त्रिपाठी - बीबीए थर्ड इयर

2- आकाश कुमार श्रीवास्तव - एमबीए सेकेंड इयर

3- शिवम आजाद - बीकॉम थर्ड इयर

4- चमार जयराम रामवादी - एमकॉम फ‌र्स्ट इयर

5- अमृत श्रीवास्तव - बीबीए थर्ड इयर

6- संजना सिंह - बीकॉम सेकेंड इयर

शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद

1- संदीप कुमार जायसवाल - एमए सेकेंड इयर

विधि संकाय प्रतिनिधि पद

1- निहाल पांडेय - एलएलबी फ‌र्स्ट इयर

कला संकाय प्रतिनिधि पद

1- संतोष कुमार यादव - बीए थर्ड इयर

2- शिवांगी गोयल - बीए थर्ड इयर

3- सुधा गौड़ - बीए सेकेंड इयर

छात्रावास प्रतिनिधि पद

1- हरेंद्र यादव - विवेकानंद

2- आदित्य राज - नाथ चंद्रावत

3- रणजीत कुमार यादव - संतकबीर

4- यशवंत मणि - संतकबीर

5- अंजलि यादव - महारानी लक्ष्मीबाई