चेन्नई (आईएएनएस)। पांच दिन के मैच में चौथे दिन दूसरी पारी में 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 54.2 ओवरों में 164 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड के लंदन स्थित लाॅर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए भारत को एक और जीत की जरूरत है। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुका है।

जीत के हीरो अश्विन, अक्षर ने झटका कप्तान का विकेट

इस मैच में भारत को जीत दिलाने वाले हीरो आर अश्विन रहे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक ठोका और आठ विकेट झटके जिनमें पांच विकेट पहली पारी के भी शामिल हैं। अक्षर ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट झटका और इसके साथ ही टेस्ट बचाने की उनकी भी जाती रही। रूट ने दूसरी पानी में मंगलवार को 92 गेंद खेल कर 33 रन बनाए थे। जबकि ऑल राउंडर ने मोईन अली ने फटाफट 38 रन ठोक डाले। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटक लिया।

अहमदाबाद में खेला जाएगा तीसरा और चौथा मैच

मोईन ने तीन चौके और पांच छक्के जड़े। अक्षर ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके। पहली पारी में उन्होंने 40 रन देकर 2 विकेट लिए थे। आर अश्विन ने 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए। साथ ही अश्विन ने टेस्ट में अपना पांचवां शतक भी जड़ दिया। डे-नाइट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में 24 फरवरी से खेला जाएगा। यह मैच मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथा मैच भी इसी नये बने स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk