- चारधाम यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिव नारायण की रुद्रप्रयाग में हार्ट अटैक से हुई मौत

DEHRADUN: चारधाम यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री समेत तीन यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. चारधाम यात्रा पर आए 44 यात्रियों की अब तक हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है.

हार्ट अटैक से हुई यात्रियों की मौत

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री शिव नारायण पुत्र जमुना लाल ग्राम कीताखेड़ी, जिला गुना (मध्य प्रदेश) अपने चार परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ दर्शनों के बाद वह ट्यूजडे को रात्रि विश्राम के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचे. वेडनसडे को यहां उनका गंगा दशहरा पूजन का कार्यक्रम था. इसके लिए उन्होंने स्नान कर सभी तैयारियां भी कर ली थीं, लेकिन सुबह सात बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया. पूर्व मंत्री के भांजे राजेंद्र सिंह ने बताया शिव नारायण चार बार मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. इस दौरान दो बार वह दिग्विजय सरकार में मंत्री भी रहे. उधर, ट्यूजडे रात आठ बजे दर्शनों के बाद केदारनाथ मंदिर परिसर में ग्राम पथरहा, पोस्ट डेरा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश) निवासी कांता केबट (70) की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर यमुनोत्री दर्शनों को आए चेन्नई (तमिलनाडु) निवासी वेंकट राव (75) पुत्र शंभूगम की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.