- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस आकर आप भी करा सकती हैं रजिस्ट्रेशन

- बीएल एग्रो एवं कपिश ज्वैलर्स प्रजेंट्स मिस इंटेलिजेंट ब्यूटी को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने दिया प्लेटफार्म

18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए एज

27 और 28 जनवरी को शहर में होगा ऑडिशन

26-जनवरी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

27-जनवरी को फ‌र्स्ट ऑडिशन होटल ओबराय आंनद क्रिस्टल लॉन, सिविल लाइंस नियर पटेल चौक

2-फरवरी को फिनाले नाइट

बरेली:

अगर आपको लगता है कि आप खूबसूरत होने के साथ इंटेलिजेंट भी हैं तो अब देर करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मिस इंटेलिजेंट ब्यूटी कांटेस्ट में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग‌र्ल्स को 26 जनवरी तक मौका दिया है। अब आप 26 जनवरी तक दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के ऑफिस आकर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। तो तुरंत फार्म फिल करके रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएं। क्योंकि आपके ब्यूटी विद ब्रेन को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट प्लेटफार्म दे रहा है। तो देर किस बात की बस तुरंत करिए रजिस्ट्रेशन और इवेंट का हिस्सा बनकर दिखाईए अपना टैलेंट।

न्यूज पेपर में मिलेगी इंफॉर्मेशन

बीएल एग्रो एवं कपिश ज्वैलर्स प्रजेंट्स मिस इंटेलिजेंट ब्यूटी का आयोजन बरेली में होने जा रहा है। ब्यूटी विद ब्रेन यानि मिस इंटेलिजेंट ब्यूटी के लिए ऑडिशन शहर में 27-28 जनवरी को होगा। ऑडिशन कहां होगा, इसके लिए आप पढ़ते रहिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट न्यूज पेपर। जल्द ही आपको न्यूज पेपर के माध्यम से इनफॉर्मेशन दी जाएगी कि आपका ऑडिशन कहां पर होगा।

यह है हमारे सहयोगी

-मिस इंटेलिजेंट ब्यूटी प्रजेंट्स: बीएल एग्रो एवं कपिश ज्वैलर्स

-पॉवर्डबॉय: कैनविज इंडस्ट्रीज और मनिलम डेकोरेटिव पैनल

-इन एसोसिएशन विद: डीजी इन्फ्रा, नालंदा पब्लिक स्कूल, नंदी बैला विस्टा, अम्बर हाईट्स इन्फ्रा, कोरल मोटर्स, श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट, कॉम्पीटेण्ट

- मेकओवर पार्टनर: लोटस मेकओवर यूनीसेक्स सैलून

-हेल्थ पार्टनर: फोकस हेल्थकेयर

- वैन्यू पार्टनर: हवेली ग्रीन्स स्टेशन रोड बरेली

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आप मिस इंटेलिजेंट्स ब्यूटी का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो तुंरत दैनिक जागरण ऑफिस आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराइए, इसके लिए जरूरी है कि आपकी ऐज 18-28 के बीच की होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, चेहरे की एक क्लोज फोटो, आपकी एक फुल फोटो (सॉफ्ट कॉपी/ हार्ड कॉपी) आपकी हाइट (सेंमी। में), आपका ब्लड ग्रुप और आपका वजन की डिटेल लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के ऑफिस आकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।