इराक जाने की तैयारी में थे हैदराबाद के छात्र

तेलंगाना एटीएस ने बताया कि पिछले दिनों में तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में इन तीनों छात्रों के परिजनों ने गुरुवार को छात्रों के घर छोड़ने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ये तीनों युवक नागपुर इंदौर के रास्ते श्रीनगर जाने की फिराक में थे। ज्ञात हो कि पिछले दिनों जयपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर सिराजुद्दीन को आईएसआईएस का एजेंट होने के शक में अरेस्ट किया गया था। जिसके फौरन बाद पुणे की एक 16 साल की लड़की को आईएस में शामिल होने की बात सुन कर हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वह छात्रा भी इंटरनेट पर कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए जाना चाहती थी। परिजनों ने उसके बदलते व्यवहार को देख कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछतांछ की थी।

मुबंई से हुए थ्ो 11 लड़के लापता

पिछले दिनों मुंबई के मालवणी इलाके से 11 लड़के लापता हुए थे। जिसमें से कुछ लड़के वापस आ गए थे। मुबंई एटीएस को शक है कि इन लड़को को भी कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित कर आईएसआईएस में शामिल करवाने की कोशशि की जा रही है। मुंबई से सटे हुए कल्याण इलाके से कुछ महीने पहले चार लड़के आईएसआईएस में शामिल होने इराक गए थे। उनमें से सिर्फ आरीब मजीद ही वापस लौट कर आया था। आरीब मजीद के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी चार्जशीट दायर कर चुकी है।

International News inextlive from World News Desk