अवंतीपोरा (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां के नागबारन त्राल के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा तीन अज्ञात आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्राल वन क्षेत्र में आतंकियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। ऐसे में पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।


ऊपरी इलाकों में गोलीबारी शुरू हो गई
इस दाैरान नागबेरन त्राल, अवंतीपोरा के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। आतंकी सुरक्षाबलों पर भारी मात्रा में गोलीबारी करने लगे। इस दाैरान की पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया था। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े थे। क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्रीय लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk