ALLAHABAD: दिल्ली में तैनात भोला सिंह बलिया के नौका गांव के रहने वाले हैं। वे प्रोफेसर जेएस सिंह के अंडर में रिसर्च कर चुके हैं। उनके घनिष्ठ मित्र लॉ डिपार्टमेंट के शोध छात्र मयंक सिंह ने बताया कि उनका भी चयन यूपीपीएससी से हाल ही में आये एपीओ 2015 परीक्षा परिणाम में हुआ है। गाजीपुर के मयंक ने बताया कि उनके तीन दोस्तों में शिवेन्द्र सचान भी एपीओ 2016 में चयनित हो चुके हैं और करेंट में कलकत्ता में सीबीआई में पोस्टेड हैं।

 

राजकीय महाविद्यालय व इंटर कॉलेज का परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता इतिहास के 10 पदों के लिये हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया है। पहला स्थान रितेश कुमार सिंह को प्राप्त हुआ है। रितेश ईसीसी कॉलेज के छात्र रहे हैं और लोक सेवा आयोग के खिलाफ आन्दोलन में भी सक्रिय भागीदारी कर चुके हैं। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता भूगोल में दो एवं प्रवक्ता संस्कृत में चार अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।